हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऋषि डेरयान हिट एंड रन केस: ये सड़क दुर्घटना है... मर्डर नहीं-एसपी - हिट एंड रन केस

किन्नौर हिट एंड रन केस में एसपी किन्नौर के बयान के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आया है. एसपी ने दर्ज बयानों के आधार पर इस केस को मर्डर मानने से फिलहाल इन्कार कर दिया है.

एसपी किन्नौर एसआर राणा

By

Published : Sep 17, 2019, 5:05 PM IST

किन्नौर: कुछ दिनों पहले हुए ऋषि डेरयान हिट एंड रन केस में एसपी किन्नौर के बयान के बाद एक नया मोड़ आया गया है. एसपी किन्नौर ने कहा कि ऋषि डेरयानहिट एंड रन मामले को मर्डर नहीं कहा जा सकता.


एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि ऋषि डेरयानघटना से पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार उन्हें हिट कर चली गई. हादसे में आई गम्भीर चोटों के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में उन्होंने दम तोड़ दिया. एसपी ने कहा कि ऋषि के साथ मौजूद उनके दोस्तों के बयान में भी साफ नजर आ रहा है कि ये हिंट एंड रन केस मर्डर नहीं एक सड़क दुर्घटना है. पुलिस ने फिर भी मामला दर्ज किया है, जिसकी छानबीन अभी जारी है.

एसपी किन्नौर एसआर राणा

ये भी पढ़ें- कुल्लू में राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का समापन, इस जिला ने जीती 5 ट्रॉफी


बता दें कि सात सितंबर को किन्नौर के टापरी समीप जीरो मोड़ पर एक स्विफ्ट कार ने ऋषि डेरयान को टक्कर मारी. हादसे में ऋषि डेरयान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में उनकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details