किन्नौर:किन्नौर में कोविड फ्रंट वॉरियर्स को छोड़कर 18 से 60 वर्ष के लोगों को अब तक कोविड की बूस्टर डोज नहीं (Covid booster dose in kinnuar) लगी है. जबकि जिला में 18 से 60 वर्ष के लगभग सभी लोगों को कोविड की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है. पहली और दूसरी डोज के बाद से केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज लगाने का काम निजी अस्पतालों को सौंप दिया था. लेकिन, किन्नौर जिले के एकमात्र निजी चिकित्सालय छोलतू में अभी तक बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू नहीं हो पाया है.
लोगों की मांग के बावजूद किन्नौर में नहीं लग रही बूस्टर डोज - JSW Sanjeevani Hospital Kinnaur
किन्नौर में कोविड फ्रंट वॉरियर्स को छोड़कर 18 से 60 वर्ष के लोगों को अब तक कोविड की बूस्टर डोज नहीं लगी है. पहली और दूसरी डोज के बाद से केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज लगाने का काम निजी अस्पतालों को सौंप दिया (Covid booster dose in kinnuar) था. लेकिन, किन्नौर जिले के एकमात्र निजी चिकित्सालय छोलतू में अभी तक बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू नहीं हो पाया है. लेकिन जल्द ही इस अस्पताल में अब बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू किया जाएगा.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि उनके पास रोजाना लोगों द्वारा बूस्टर डोज लगाने को लेकर मांग आ रही है. ऐसे मे जिले के एकमात्र निजी अस्पताल जेएसडब्ल्यू संजीवनी अस्पताल (JSW Sanjeevani Hospital Kinnaur) से इस संबंध में बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल में बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला के किसी भी सरकारी चिकित्सालय में कोविड बूस्टर डोज लगाने के कोई निर्देश नहीं है और जिला में एकमात्र निजी चिकित्सालय में बूस्टर डोज के लिए भीड़ बहुत हो सकता है, ऐसे मे व्यवस्थाओं को ध्यान रखते हुए जल्द ही संजीवनी चिकित्सालय में नियमानुसार कोविड बूस्टर डोज शुरू करने के लिए तैयारियां की जाएंगी.