हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में अब अलग-अलग देना होगा गीला और सूखा कूड़ा, आदेश ना मनाने पर होगी कार्रवाई - रिकांगपिओ

सर्दियों का मौसम जाते ही किन्नौर जिला प्रशासन ने डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के लिए कुछ बदलाव किए हैं. इससे जहां लोगों को फायदा होगा. वहीं, कर्मचारी भी आसानी से काम कर सकेंगे.

Some changes in garbage collection in Kinnaur
गारबेज कलेक्शन पर एसडीएम कल्पा की लोगो से अपील

By

Published : Mar 19, 2020, 1:20 PM IST

किन्नौर:जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले वर्ष नवम्बर माह से डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के लिए स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी ने एक मुहिम शुरु की थी. इसमे अब कुछ बदलाव किए गए हैं. समय सारणी भी बदली गई जिससे लोगों को फायदा मिल सके.

इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन की प्रक्रिया में सर्दियों के दौरान अधिक बर्फबाारी होने से प्रशासन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब गरबेज कलेक्शन के लिए वाहन समय समय पर लोगों के घर से कूड़ा एकत्रित करेंगे. अब लोगों को सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग अलग कर देना पड़ेगा. यदि सूखा व गीला कूड़ा एक साथ होगा तो उस पर प्रशासन सख्त कदम उठाएगा. साथ ही पोवारी के समीप गारबेज कम्पोस्ट पिट को शुरू किया जा रहा है, जिसमे गीला व सूखा कूड़ा एक साथ डिस्पोज नहीं किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि प्रशासन ने इस विषय को लेकर हाल ही में सभी पंचायतों को सूखा व गीला कूड़ा अलग एकत्रित करने के निर्देश दिए थे. साथ ही अब मौसम गर्म होते ही गारबेज कलेक्शन की समय सारणी में भी बदलाव हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details