हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांगला में तैयार किया गया सॉलिड कम्पोस्ट प्लांट, 6 पंचायतों को मिलेगी गंदगी से निजात - waste management

किन्नौर में स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने सांगला में अब जिला प्रशासन की तरफ से सॉलिड कम्पोस्ट तैयार किया गया है. प्रशासन के इस फैसल से सांगला घाटी में स्वच्छता के साथ सुंदरता भी बनी रहेगी.

Solid compost is being prepared in Sangla
फोटो

By

Published : Jul 25, 2020, 10:52 PM IST

किन्नौर: पर्यटन स्थल सांगला में अब जिला प्रशासन की तरफ से सॉलिड कम्पोस्ट प्लांट तैयार किया गया है. जिससे आसपास के करीब छह पंचायतों का कूड़ा इस स्थान पर लाया जा रहा है और घाटी के पूरे कूड़े से अब सांगला में खाद बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है.

प्रशासन के इस फैसल से सांगला घाटी में स्वच्छता के साथ सुंदरता भी बनी रहेगी. इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि सांगला घाटी जिला का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है. ऐसे में सांगला घाटी को सुंदर रखने के लिए प्रशासन और स्थानीय पंचायतों ने पूरी घाटी के कूड़े को एकत्रित कर कूपा नामक स्थान पर सॉलिड कम्पोस्ट मशीन से पृथक कर खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी किन्नौर ने बताया कि प्रशासन की इस पहल से एक तरफ बागवानों को खाद मिलेगी, वहीं पूरी घाटी में कूड़ा इधर-उधर फैंकने से भी लोग परहेज करेंगे. इस सॉलिड कम्पोस्टिंग योजना से घाटी के छह पंचायतों को लाभ मिल रहा है.

डीसी किन्नौर ने कहा कि सांगला में सॉलिड कम्पोस्ट योजना के लिए रूर्बन मिशन के तहत 50 लाख की राशि भी दी गयी है. अभी इस कम्पोस्टिंग के आसपास कूड़ा एकत्रीकरण करने के लिए जगह को बढ़ाया जा रहा है.

डीसी ने बताया कि लोगों के घरों से कूड़ा उठाने के लिए पंचायतों को भी प्रशासन सहायता राशि प्रदान करेगी. जिससे प्रशासन और पंचायत मिलकर सांगला घाटी के वातावरण को स्वच्छ रखने में आपसी तालमेल बनाए रख रहे है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश से नहीं मिलेगी राहत, अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details