किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह से जिले में मौसम साफ बना हुआ था, लेकिन मौसम के करवट बदलते ही सूबे के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बता दें कि जिला में लगातार हो रही बर्फबारी से रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही अभी प्रभावित नहीं हुई है, लेकिन जिले के 55 सम्पर्क मार्ग ज्यादा बर्फबारी के कारण पूरी तरह बंद हो चुके हैं. सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है. ऐसे हादसों का खतरा बना हुआ है.
लगातार हो रही बर्फबारी के चलते धीरे धीरे बर्फ की चादर सड़कों पर जमनी शुरू हो गई है. ऐसे में परिवहन निगम की बसों के रूट भी प्रभावित हो सकते हैं. जिससे किन्नौर में सैकड़ों यात्रियों को आवजाही में परेशानी हो सकती है.