हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी का दौर शुरू, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट

किन्नौर में मंगलवार सुबह से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन ने किन्नौर में येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बर्फबारी से रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है.

snowfall started in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी का दौर शुरू

By

Published : Jan 28, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 12:49 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह से जिले में मौसम साफ बना हुआ था, लेकिन मौसम के करवट बदलते ही सूबे के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

बता दें कि जिला में लगातार हो रही बर्फबारी से रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही अभी प्रभावित नहीं हुई है, लेकिन जिले के 55 सम्पर्क मार्ग ज्यादा बर्फबारी के कारण पूरी तरह बंद हो चुके हैं. सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है. ऐसे हादसों का खतरा बना हुआ है.

लगातार हो रही बर्फबारी के चलते धीरे धीरे बर्फ की चादर सड़कों पर जमनी शुरू हो गई है. ऐसे में परिवहन निगम की बसों के रूट भी प्रभावित हो सकते हैं. जिससे किन्नौर में सैकड़ों यात्रियों को आवजाही में परेशानी हो सकती है.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि लगातार हो रही बर्फबारी से किन्नौर के ऊपरी इलाकों में बिजली और अन्य सेवाएं ठप पड़ गई है. भारी बर्फबारी से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.

भारी बर्फबारी से अब पहाड़ों से भी ग्लेशियरों के आने का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं प्रशासन की तरफ से बीते कल डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने किन्नौर में येलो अलर्ट जारी किया है और पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह बिना वजह बर्फबारी में सफर न करे और आपातकाल परिस्थितियों में पुलिस और प्रशासन को सम्पर्क करें, जिससे आपातकाल समय में लोगों की मदद की जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस जगह खुलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री! इन्वेस्टर्स मीट के दौरान साइन हुआ था MOU

Last Updated : Jan 28, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details