हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, लोगों ने प्रशासन से मांगी मदद

By

Published : Jan 18, 2020, 8:31 PM IST

किन्नौर में में जिला में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शनिवार शाम एक बार फिर भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. बर्फबारी के चलते जिला मुख्यालय रिकांगपिओं और किन्नौर के अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है.

snowfall for four days in Kinnaur
किन्नौर में देर शाम शुरू हुई बर्फबारी.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार चार दिन से बर्फबारी हो रही है. ऐसे में जिला में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शनिवार शाम एक बार फिर भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. बर्फबारी के चलते जिला मुख्यालय रिकांगपिओं और किन्नौर के अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है. कल्पा की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं.

बर्फबारी से पर्यटन स्थल कल्पा की सड़कों पर कई छोटे वाहन फंसे हुए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग ने बर्फ को हटाने के लिए शाम 7 बजे अंधेरे में भी मशीनें सड़कों पर उतार दी है और रातभर कल्पा की ओर जाने वाली सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पर्यटक और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी है. लगातार बर्फबारी के चलते सुबह तक सभी संपर्क मार्ग व एनएच- 5 बंद होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें:करसोग में 120 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, सभी तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details