किन्नौर: प्रदेश के ऊचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. किन्नौर के छितकुल और रकच्छम गांव में शुक्रवार दोपहर से बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, किन्नौर के अन्य इलाकों में बारिश हो रही है. जिससे समूचा क्षेत्र एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है.
जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रो में एक बार फिर से बागवान और किसानों के काम प्रभावित हो सकते हैं. इन दिनों छितकुल और रकच्छम के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चली हुई हैं. ऐसे में परीक्षाओं में छात्रों को भी आवजाही में परेशानी आ सकती है. परीक्षा केंद्रों में शिक्षा विभाग ने हिटर का प्रवधान भी किया है. जिससे छात्रों को परीक्षा देने में समस्या न आए.