किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में गुरुवार दोपहर को हल्की बर्फबारी हुई, जिसके चलते जिला एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. जिला में अभी कुछ दिन पहले हुई बर्फबारी की सफेद चादर नहीं पिघली थी कि अब दोबारा से हुई बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. फिलहाल शाम होते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
किन्नौर में फिर हुई बर्फबारी, आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना - kinnaur weather news
किन्नौर में गुरुवार दोपहर को हल्की बर्फबारी हुई, जिसके चलते जिला एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
किन्नौर में बर्फबारी
मौसम विभाग के अधिकारी आईडी शर्मा ने बताया कि आगामी दो दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. बता दें कि जिला में दूसरी बार बर्फबारी हुई है, जिससे गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.