हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी, किसानों-बागवानों के खिले चेहरे - हिमाचल में बर्फबारी

जिला किन्नौर में बर्फबारी में पिछले दो दिन से बर्फबारी हो रही है. जिससे किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. (Snowfall in Kinnaur)

Snowfall in Kinnaur.
किन्नौर में बर्फबारी.

By

Published : Jan 13, 2023, 6:54 PM IST

किन्नौर में बर्फबारी.

किन्नौर:जिला किन्नौर में दो दिन मौसम खराब रहा. इस बीच जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. तो वहीं, अब जिले के निचले इलाकों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिसके बाद जिले के बागवानों व किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद बागवानों व किसानों को खेतों में सिंचाई से निजात मिली है. वहीं, सेब के बगीचों में चिलिंग ऑवर का समय भी पूरा होगा. (Snowfall in Kinnaur)

किन्नौर जिले में जनवरी माह की इस पहली बर्फबारी ने बागवानों व किसानों को राहत की सांस दी है. वहीं, बर्फबारी से कई ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. जिसे प्रशासन बहाल करने का काम शुरू कर चूका है. किन्नौर जिले के कल्पा, छितकुल, सांगला, रकछम, लिप्पा, आसरंग जैसे ऊंचे इलाकों में करीब 4 से 5 इंच बर्फबारी की सूचना मिली है.

वहीं, बर्फबारी के बाद पीने के पानी के जलस्त्रोत भी जमा गए हैं. ऐसे में लोगों को पीने के पानी की समस्याएं भी आने लगी हैं. फिलहाल बर्फबारी के बाद किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. लेकिन किन्नौर प्रशासन ने पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से मनाही की है. ताकि बर्फबारी के बाद ग्लेशियर की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. वहीं, जिले में बर्फबारी होने से पूरा किन्नौर ठंड की चपेट में आ गया है.

हिमाचल में 5 दिन मौसम खराब-वहीं, शिमलामौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू और शिमला में बीते 24 घंटों के दौरान बर्फबारी हुई, लेकिन कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले करीब 2 माह से ड्राई स्पेल पर चल रहा था, लेकिन अब बारिश और बर्फबारी का दौर आगामी कुछ दिन तक जारी रहने वाला है. (Himachal weather Update) (Snowfall in Himachal)(Temperature in Kinnaur)

ये भी पढ़ें:शिमला और कुफरी में बर्फबारी, पर्यटक जमकर कर रहे ENJOY

ABOUT THE AUTHOR

...view details