हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी, कई जगह सड़कें प्रभावित - Snowfall affected roads in Kinnaur

किन्नौर में बुधवार से लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते जहां, लोगों को अब बिजली-पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई सड़कें भी प्रभावित होने लगी है, लेकिन हिमपात के चलते बागवान और पर्यटन कारोबारियों में खुशी का माहौल है. (Snowfall in Kinnaur for the second day)

Snowfall in Kinnaur for the second day
Snowfall in Kinnaur for the second day

By

Published : Jan 12, 2023, 10:01 AM IST

किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी

किन्नौर:जिले में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी है. हिमपात के चलते सांगला वैली व पूह खंड के कुछ इलाको में जनजीवन फिलहाल अस्त व्यस्त गया है. जानकारी के मुताबिक सांगला,छितकुल,आसरंग,लिप्पा, कुनो चारंग में बर्फबारी काफी हुई है.इन सभी क्षेत्रों में बुधवार से लेकर अब तक करीब आधे फिट से अधिक बर्फबारी हुई और जिले के आसरंग,लिप्पा,छितकुल, रकछम गांव में तो बर्फबारी के बाद सड़क संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए, जिसे प्रशाससन बहाल करने की कोशिश कर रहा है. (himachal weather update)

बिजली और पानी की समस्या:जिले के कई इलाको में बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग बंद होने से आवाजाही प्रभावित हुई.वहीं, कई इलाको बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पीने के पानी का मुख्य जल स्रोत जमने से पानी की समस्या भी अब आने लगी है.(snowfall in kinnaur) (Snowfall in Kinnaur for the second day)

तापमान पहुंचा -1 डिग्री सेल्सियस:किन्नौर में बुधवार सुबह से ही लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में बीती रात को किन्नौर का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहा. बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों सहित बागवानों में खुशी का माहौल है. बता दें कि बर्फबारी के बाद अब सेब के बगीचों में चिलिंग अवर का समय शुरू होगा और बागवानों व किसानों को सिंचाई से भी निजात मिलेगी. वहीं, बर्फबारी में जिले के पर्यटन क्षेत्रों में साहसिक खेलों की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं. पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद लेते है. (snowfall in himachal)

15 जवरी तक मौसम खराब:वहीं प्रशासन ने भी बर्फबारी से निपटने के लिए कुछ दिन पहले एक बैठक की थी, जिसमें तैयारियों को लेकर बातचीत की गई थी. बता दें कि हिमाचल में 15 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 जनवरी तक किन्नौर, कुल्लू ,लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की बात कही है. (Bad weather in Himachal till January 15) (Snowfall affected roads in Kinnaur)

ये भी पढ़ें : हिमाचल में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट, आज भी होगी बारिश और बर्फबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details