हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में मार्च के पहले दिन बर्फबारी: 3 इंच हिमपात से फिर बढ़ी ठंड, यहां वाहनों पर रोक - हिमाचल मौसम अपडेट

हिमाचल के किन्नौर में मार्च की शुरुआत होते ही बर्फबारी शुरू हो गई है. ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में करीब 3 इंच हिमपात से पहाड़ एक बार फिर चांदी की तरह चमकने लगे हैं.(snowfall in kinnaur )

किन्नौर में मार्च के पहले दिन हिमपात
किन्नौर में मार्च के पहले दिन हिमपात

By

Published : Mar 1, 2023, 11:22 AM IST

किन्नौर में मार्च के पहले दिन बर्फबारी

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश में किन्नौर के लोगों का मार्च के पहले दिन स्वागत बर्फबारी ने किया. यहां बीती रात को हिमपात का दौर शुरू हो गया,जो इस समय जारी है. बर्फबारी होने के चलते एक बार फिर ठंड का जोर बढ़ गया है. जनवरी और फरवरी में यहां बर्फबारी हुई थी,लेकिन आज बर्फबारी की काफी मोटी परत पहाड़ियों पर जम गई है.

किन्नौर में मार्च के पहले दिन हिमपात

करीब 3 इंच बर्फबारी:जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में करीब ढाई से तीन इंच बर्फबारी की सूचना मिली है और कुछ निचले इलाकों में एक इंच तक बर्फबारी हुई है. कई जगहों पर बारिश का दौर भी जारी है, जिसके चलते अब सड़कों पर फिसलन हो गई और वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आवाजाही पर रोक लगाई:जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर बीती रात से रुक- रुक कर चल रहा है. ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में जहां अधिक बर्फबारी हुई है वहां बस सेवा व अन्य वाहनों की आवाजाही को फिलहाल प्रशासन ने रोक दिया है. मौसम के हिसाब से वाहनों की आवाजाही के लिए निर्देश दिए जाएंगे. वहीं पर्यटकों को भी जिन पर्यटन स्थलों में वह ठहरे हैं, वहां मौसम सही होने तक ठहरने की सलाह दी गई है.

बागवान और पर्यटक खुश:मार्च महीने की शुरुआत में हो रही बारिश और बर्फबारी को लेकर बागवानों और पर्यटकों में खुशी का मौहाल है. पर्यटकों को जहां गरमी की शुरुआत में हिमपात देखने को मिल रहा है. वहीं, बागवान और किसानों के लिए यह बर्फबारी अमृत के समान है. सेब के बगीचों में चिलिंग आवर्स का समय भी पूरा हो जाएगा और सिंचाई नहीं करना पड़ेगी. बर्फबारी पढ़ने के कारण एक बार फिर ठंड काफी बढ़ गई है. बता दें कि मौसम विभाग केंद्र शिमला ने कल यानी 2 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की बात कही है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में सर्दियों में सूखे के हालात, जनवरी और फरवरी महीने में 34 फीसदी कम हुई बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details