किन्नौर:शुक्रवार सुबह से ही जिले में बर्फबारी का दौर जारी है. जनवरी 2023 में यह तीसरी बार बर्फबारी हो रही है. लगातार बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बर्फ की जहां मोटी परतें देखने को मिल रही है. वहीं, ऊंचाई वाले सभी ग्रामीण इलाकों में करीब 3 इंच बर्फबारी की सूचना मिली है, जबकि निचले इलाकों में 1 इंच तक बर्फबारी हुई ,जिसके चलते सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. इसके पहले 2 बार कम बर्फबारी हुई थी.
किन्नौर में सुबह बर्फबारी के फाहों ने किया स्वागत बस सेवा पर रोक:जिले में बर्फबारी का दौर सुबह 6 बजे से शुरू हुआ ,जिसके बाद ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में जहां अधिक बर्फबारी हुई उन इलाकों में बस सेवा व अन्य वाहनों की आवाजाही को फिलहाल प्रशासन ने रोक दिया है. वहीं ,पर्यटकों को भी जिन पर्यटन स्थलों में वह हैं वहीं, मौसम अनुकूल होने तक रुकने की सलाह दी गई, ताकि बर्फबारी के दौरान पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को आपदा से बचाया जा सके. फिलहाल बर्फबारी के चलते किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
बागवानों के लिए बर्फबारी 'अमृत':बर्फबारी जहां किसानों और बागवानों के लिए अमृत के समान है. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पहाड़ों सहित नदी-नालों के करीब नहीं जाने की हिदायत दी है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में बिजली के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के कारण भी लोग परेशान हैं.
जारी रहेगा बर्फबारी का दौर:वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में कुछ दिन बारिश और बर्फबारी की बात कही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का और दौर शुरू होगा. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं,पिछले कल कुल्लू में बर्फबारी हुई थी. आज किन्नौर जिले में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 21 जनवरी को तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : शिमला में बर्फबारी से 4 सड़कें बाधित, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी