अप्रैल में किन्नौर ने ओढ़ी 'बर्फ की चादर' किन्नौर:हिमाचल में आज भी कई जगहों पर मौसम खराब बना हुआ है. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का दौर जारी है. आज सुबह किन्नौर जिले के कल्पा क्षेत्र के ख्वांगी, कोठी, तेलंगी, युवारिगी, रोघी गांव, छितकुल, रकछम, आसरंग, हांगो, लिप्पा में आज सुबह करीब 2 इंच से अधिक ताजा बर्फबारी हुई जिसके, बाद तापमान शून्य के नीचे चला गया.
सेब के लिए अच्छी बर्फबारी:ताजा बर्फबारी से जहां, ठंड बढ़ गई. वहीं, बागवानों को सेब के बगीचों में सिंचाई से निजात मिल गई. बढ़ती गर्मी के चलते बागवानों को सेब के बगीचों में समय से पूर्व सेब की फ्लावरिंग की चिंता सता रही थी,लेकिन इस बर्फबारी के बाद अब सेब का सीजन समयानुसार ही आएगा. इस बर्फबारी को बागवान अमृत के रूप में देख रहे है. तीन दिन से यहां निचले इलाकों मे बारिश व पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है.
छितकुल सड़क संपर्क मार्ग बाधित:जिले के ऊंचाई वाले सेब बहुल ग्रामीण क्षेत्रों मे बर्फबारी के बाद फिलहाल छितकुल सड़क संपर्क मार्ग बाधित हो गया. वहीं, अन्य सड़क संपर्क मार्ग बहाल और बर्फबारी से किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. ज़िला के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद प्रशासन ने लोगों को ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है, ताकि बर्फबारी के दौरान होने वाली आपदाओं से लोगो को बचाया जा सके.
हिमाचल में 22 अप्रैल तक मौसम खराब:वहीं, छितकुल सड़क मार्ग को प्रशासन बहाल करने मे जुट गया है. बता दें कि पिछले कल यानी बुधवार को लाहौल घाटी में जहां बर्फबारी हुई थी. वहीं, शिमला,कुल्लू सहित कई अन्य जगहों में बारिश से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया. हिमाचल में 22 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा.
ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: अप्रैल में लाहौल में बर्फबारी और कुल्लू में बारिश, फिर बढ़ा ठंड का जोर