किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. बुधवार सुबह भी जिला किन्नौर हल्की बर्फबारी (snowfall in kinnaur) हुई है. पारा लुढ़कने से शीतलहर (cold wave in himachal) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. निचले क्षेत्रों बर्फबारी के चलते परेशानियां बढ़ गई है.
सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. बर्फबारी के चलते कुनो चारंग, छितकुल, सापनी और सांगला में सड़क संपर्क मार्ग पर आवाजाही (road closed in hp) बाधित है. हल्की बर्फबारी के बाद रिकांगपिओ पेयजल पाइप लाइनें (water pipe lines) जाम हो गई हैं. प्रशासन ने वैकल्पिक तौर पर रामलीला मैदान में पब्लिक टैब शुरू किया है.