किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीते कल से मौसम खराब है. ऐसे में आज सुबह से जिला के निचले क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ऊपरी पहाडियों पर बर्फबारी जारी है. इससे जिला में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. जिला में बारिश से किसानों व बागवानों को अब सूखे से निजात मिलेगी. लंबे समय से जिला में सूखे के कारण किसान-बागवान भी परेशान थे, लेकिन तेज बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.
जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला में दो दिनों का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बाहरी राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले पर्यटक फिलहाल जिला की ओर आने से बचे, ताकि सफर के दौरान जानमाल का नुकसान न हो.