हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी से सेब बगीचों को नुकसान, पेड़ों पर ही रह गए सेब - सेब की फसल बर्बाद होने के आसार

किन्नौर के समूचे इलाकों में बर्फबारी के चलते सेब की फसल को नुकसान हुआ है. जिस कराण बागवानों की चिंता बढ़ गई है और सेब के पेड़ों के टूटने का भी खतरा बना हुआ है. किन्नौर के बागवान अब मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनके बगीचे के सेब मंडी तक पहुंच सके.

snowfall caused damaged to apple orchids

By

Published : Nov 7, 2019, 10:35 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सेब की फसल को नुकसान हुआ है. किन्नौर के कल्पा,सांगला, चांगो, हांगो, चुलिंग, नाको में सेब के बगीचों को बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ है. और सेब पेड़ों पर ही लदे हैं. जिससे बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

बता दें कि इसी तरह बर्फबारी होती रही तो सेब के साथ सेब के पेड़ों के टूटने का भी खतरा बना हुआ है. अभी भी जिला के इन क्षेत्रों में सेब का सीजन खत्म नहीं हुआ है और जल्दी बर्फबारी के कारण बागवान परेशान हैं. सेब की फसल बर्बाद होने के आसार भी है.

वीडियो.

ऐसे में प्रकृति के इस मिजाज से बागवान मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनके बगीचे के सेब मंडी तक पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details