किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सेब की फसल को नुकसान हुआ है. किन्नौर के कल्पा,सांगला, चांगो, हांगो, चुलिंग, नाको में सेब के बगीचों को बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ है. और सेब पेड़ों पर ही लदे हैं. जिससे बागवानों की चिंता बढ़ गई है.
किन्नौर में बर्फबारी से सेब बगीचों को नुकसान, पेड़ों पर ही रह गए सेब - सेब की फसल बर्बाद होने के आसार
किन्नौर के समूचे इलाकों में बर्फबारी के चलते सेब की फसल को नुकसान हुआ है. जिस कराण बागवानों की चिंता बढ़ गई है और सेब के पेड़ों के टूटने का भी खतरा बना हुआ है. किन्नौर के बागवान अब मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनके बगीचे के सेब मंडी तक पहुंच सके.
snowfall caused damaged to apple orchids
बता दें कि इसी तरह बर्फबारी होती रही तो सेब के साथ सेब के पेड़ों के टूटने का भी खतरा बना हुआ है. अभी भी जिला के इन क्षेत्रों में सेब का सीजन खत्म नहीं हुआ है और जल्दी बर्फबारी के कारण बागवान परेशान हैं. सेब की फसल बर्बाद होने के आसार भी है.
ऐसे में प्रकृति के इस मिजाज से बागवान मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनके बगीचे के सेब मंडी तक पहुंच सके.