किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ है. जिसके चलते जिले में एक बार फिर से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. निचले इलाकों में हल्की बारिश होने से बागवानों को भी राहत मिली है.
सूखे की मार से परेशान लोगों को राहत
किन्नौर की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात और निचले इलाकों में बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. जिले में लंबे समय से मौसम काफी गर्म हो गया था और सूखे की मार से लोग परेशान थे. ऐसे में किसानों और बागवानों को सूखा पड़ जाने की चिंता सताने लगी थी.