किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला गांव की स्नेहा ने असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया खेलो बॉक्सिंग स्पर्धा में वर्ष का पहला गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है. स्नेहा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल है.
बता दें कि स्नेहा नेगी ने पिछले साल स्पेन में आयोजित अंतराष्ट्रीय यूथ व वुमन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था. अब तक स्नेहा ने राज्य स्तर पर अंडर 19 में सितंबर 2019 को गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में नवंबर 2019 को गोल्ड मेडल, जूनियर वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोहाली पंजाब में दिसंबर 2018 को सिल्वर मेडल, जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप रोहतक सितंबर 2019 में ब्रॉन्ज मेडल, नेशनल यूथ वूमेन चैम्पियनशिप जून 2019 को उत्तराखंड रुद्रपुर में ब्रॉन्ज मेडल और इस साल खेलो इंडिया खेलो असम गुवाहाटी में 22 जनवरी 2020 को गोल्ड मेडल जीता है.