हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर की स्नेहा ने हिमाचल का नाम किया रोशन, बॉक्सिंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल - स्नेहा नेगी स्वर्ण पदक खेलो इंडिया खेलो बॉक्सिंग स्पर्धा

सांगला गांव की स्नेहा ने असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया खेलो बॉक्सिंग स्पर्धा में वर्ष का पहला गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है. स्नेहा की इस बड़ी उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल है.

sneha negi win gold medal in boxing
स्नेहा नेगी ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता

By

Published : Jan 22, 2020, 2:48 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला गांव की स्नेहा ने असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया खेलो बॉक्सिंग स्पर्धा में वर्ष का पहला गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है. स्नेहा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल है.

बता दें कि स्नेहा नेगी ने पिछले साल स्पेन में आयोजित अंतराष्ट्रीय यूथ व वुमन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था. अब तक स्नेहा ने राज्य स्तर पर अंडर 19 में सितंबर 2019 को गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में नवंबर 2019 को गोल्ड मेडल, जूनियर वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोहाली पंजाब में दिसंबर 2018 को सिल्वर मेडल, जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप रोहतक सितंबर 2019 में ब्रॉन्ज मेडल, नेशनल यूथ वूमेन चैम्पियनशिप जून 2019 को उत्तराखंड रुद्रपुर में ब्रॉन्ज मेडल और इस साल खेलो इंडिया खेलो असम गुवाहाटी में 22 जनवरी 2020 को गोल्ड मेडल जीता है.

स्नेहा नेगी

जिला खेल अधिकारी गंगालाल नेगी ने कहा कि स्नेहा नेगी ने किन्नौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है और इस साल का पहला गोल्ड मेडल हिमाचल को दिया है. साथ ही साथ अब स्नेहा समेत अन्य बॉक्सिंग खिलाड़ियों को आने वाले 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा.

वहीं, स्नेहा नेगी के इस बड़ी उपलब्धि के लिए विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी, उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद, कोच श्यामरत्न नेगी ने भी बधाई दी है. प्रदेश भर में स्नेहा की इस बड़ी सफलता और मेहनत से खुशी का माहौल है. वही स्नेहा के माता सर्जन देवी व पिता मनोज नेगी को बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: देवभूमि में फैला 'हिम का आंचल', बर्फबारी के बाद कहीं राहत, कहीं आफत

ABOUT THE AUTHOR

...view details