हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

KINNAUR: रक्छम गांव में स्की कोर्स का आयोजन, प्रशिक्षुओं ने माइनस तापमान के बीच लिया प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश में किन्नौर के रक्छम गांव में 14 दिनों के स्की कोर्स का आयोजन किया जा रहा है. जो 27 फरवरी से शुरू हो गया था. ऐसे में आज माइनस तापमान में करीब 70 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

Rakcham village amid minus temperature
Rakcham village amid minus temperature

By

Published : Mar 1, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 5:14 PM IST

किन्नौर में माइनस तापमान के बीच प्रशिक्षुओं ने लिया स्की कोर्स का प्रशिक्षण.

किन्नौर:जिला किन्नौर के रक्छम गांव में 14 दिनों के स्की कोर्स का आयोजन किया जा रहा है. जो 27 फरवरी से शुरू किया गया था. वहीं, यह आयोजन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के माध्यम से करवाया जा रहा है. ऐसे में इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर के करीब 70 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं.

जनजातीय जिला किन्नौर अपने वैश्विक सौंदर्य के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश भर में जाना जाता है और जिले में पर्यटन गतिविधियों की आपार संभावनाएं हैं. ऐसे में स्की कोर्स के शुरू होने से जिले में जहां पर्यटक गतिविधियां बढ़ेगी. वहीं, जिले के युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान होंगे. साथ ही किन्नौर जिले का नाम भी साहसिक खेलों की गतिविधियों में विश्व भर में जाना जाएगा. जिले के रक्छम गांव में स्की कोर्स के चलते भविष्य में अब बर्फबारी में होने वाले अन्य साहसिक खेलों की शुरुआत पर भी प्रशासन काम कर रहा है.

रक्छम गांव में स्की कोर्स का आयोजन.

पिछले कुछ वर्षों से कई संगठनों द्वारा स्की खेल के प्रशिक्षण जिले के कई इलाकों में करवाए गए. जिसके मद्देनजर इस बार एबीविआईएमएएस ने स्की कोर्स के लिए रक्छम गांव में प्रशिक्षण शिविर लगाकर युवाओं व युवतियों को स्की सिखाने का प्रयत्न किया है. हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक सतेंजिन्न लामो ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निःशुल्क कोर्स 14 दिनों तक चलेगा और जिला किन्नौर सहित पूरे प्रदेश के युवा व युवतियां इसके लिए पात्र हैं.

उन्होंने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले इस स्की कोर्स में प्रशिक्षुओं को रहने और खाने-पीने की व्यवस्था निगम द्वारा प्रदान की जाएगी. बता दें कि आज 70 प्रशिक्षुओं ने स्की कोर्स का रक्छम गांव मे बर्फबारी के बीच आनंद लेते हुए प्रशिक्षण में भाग लिया और इस प्रशिक्षण में रक्छम गांव के ग्रामीणों समेत पंचायत प्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है ताकि बाहरी जिलों से आए प्रशिक्षुओं को स्की कोर्स के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:लाहौल में 12 मार्च को होगी दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन, 250 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

Last Updated : Mar 1, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details