किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पूह खण्ड के तहत लम्बर से करीब 2 किलोमीटर दूर एचटी लाइन की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में 6 भेड़ बकरियों की भी बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान ठंगी निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए.
बिजली की तार के चपेट में आने से युवक की हुई मौत
ग्रामीणों का कहना है कि लम्बर से आगे कुन्नू चरंग को जाने वाली एचटी लाइन काफी नीचे से गुजर रही थी. पंचायत के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश बोरस ने बताया कि इस बारे में विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जाता रहा है, लेकिन किसी ने भी इस पर गौर नहीं किया. आज एक युवक सहित 6 भेड़ बकरियों की मृत्यु इस तार की चपेट में आने से हो गई. विभाग के अधिकारियों ने लिखित रूप में अपनी गलती स्वीकार की है. वहीं, पुलिस ने भी बिजली विभाग पर मामला दर्ज किया है.
वहीं एडीएम पूह अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन पुलिस के कर रही है. साथ ही विद्युत विभाग को बिजली की लाइनों में सुधारीकरण के निर्देश भी दिए है गए हैं, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो सके.
ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस से IGMC में 2 मरीजों की मौत, हिमाचल में 10 पहुंचा मौत का आंकड़ा