रिकांगपिओ: देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का स्वास्थय बिगड़ गया है. श्याम सरन नेगी को इन दिनों घुटनों के दर्द के चलते चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ये है कि श्याम सरन नेगी बिना परिवारवालों की मदद से अकेले एक कमरे से दूसरे कमरे तक भी नहीं जा पा रहे हैं.
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी बीमार, चलने में हो रही परेशानी - हिमाचल सरकार
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का स्वास्थय बिगड़ गया है. श्याम सरन नेगी के घुटनो में दर्द रहने लगा है और दोनों कान और दाईं आंख से भी कम दिखाई देने लगा है.
श्याम सरन नेगी
बता दें कि 102 वर्ष के श्याम सरन नेगी ने आज तक 32 बार पंचायत, विधानसभा और लोकसभा में अपने मत का प्रयोग किया है. श्याम सरन नेगी का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है. उनके घुटनों में दर्द रहने लगा है और दोनों कान और दाईं आंख से भी कम दिखाई देने लगा है.
ये भी पढ़ें-पश्मीना उत्पादों को प्रमोट करने के लिए एडवेंचर रैली कुल्लू से रवाना, इस दिन पहुंचेगी लेह