किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय मास्टर श्याम सरन नेगी एक बार फिर से पंचायती राज चुनावों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. हिमाचल में होने वाले पहले चरण के मतदान में श्याम सरन नेगी भी अपने मत का प्रयोग करेंगे.
इस दौरान जिला प्रशासन कल उनके निवास स्थान कल्पा से उनका स्वागत कर पंचायती राज के चुनाव मतदान केंद्र तक वाहन के माध्यम से ले जाएंगे. इसके बाद देश के प्रथम मतदाता का उनके पोलिंग बूथ नंबर पर पहले रेड कार्पेट पर प्रशासन एक बार फिर से स्वागत करेगी.
श्याम सरन नेगी करेंगे मत का प्रयोग
वहीं, एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी इस वृद्ध अवस्था में भी अपने मत का प्रयोग कर रहे है. पूरे देश, प्रदेश व जिला किन्नौर के लिए गर्व की बात है. अवनीन्द्र शर्मा ने कहा कि रविवार के दिन करीब 12 बजे देश के प्रथम मतदाता ने पंचायती राज संस्था के चुनावों में अपने मत के प्रयोग करने पर इच्छा जताई है.