किन्नौरःप्रदेश भर में पंचायती राज चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है. स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान नेगी ने कहा कि चुनावों में लोगों को मतदान से पहले प्रलोभन दिया जाता है.
स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता हैं श्याम सरन नेगी
श्याम सरन नेगी ने कहा कि इससे हर व्यक्ति को बचना चाहिए. मतदाता को अपने मत को किसी प्रलोभन में गलत व्यक्ति को नहीं देना चहिए. मास्टर श्याम सरन नेगी की उम्र अब 104 साल हो गई है. नेगी अब तक चुनावों में अपने मत का प्रयोग करना नहीं भूलते. वे देश और प्रदेश के विकास के लिए लोगों को भी अपने मत का प्रयोग करने की अपील करते हैं.
ईमानदार उम्मीदवार को ही दें वोट
मास्टर श्याम सरन नेगी ने कहा कि आज भी देश में लोकतंत्र होने से लोगों को आजादी है. हर व्यक्ति को चुनावों में अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार है. उन्होंने पंचायती राज के चुनावों में लोगों से ईमानदार उम्मीदवार को ही वोट देने की अपील की है.
बेईमान प्रधान देते हैं भ्रष्टाचार को जन्म
मास्टर श्याम सरन नेगी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे प्रधान भी देखे हैं, जो सरकारी राशि से गांव के विकास से ज्यादा निजी कार्यों के लिए प्रयोग में लाते हैं. उन्होंने कि अब भले ही सरकार ने सभी कार्यों में धनराशि की देनदारी ऑनलाइन कर दी हो लेकिन फिर भी पंचायत प्रधान के ईमानदार न होने पर भ्रष्टाचार को जन्म मिलता है. ऐसे में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हर व्यक्ति को ईमानदार उम्मीदवार को ही अपना मत देने चहिए.
ये भी पढ़ेंःडीसी किन्नौर की अपील, पंचायती राज चुनाव के दौरान कोविड-19 नियमों का करें पालन