हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों को नुकसान, बिगड़े मौसम ने खड़ी की मुश्किलें - रिकांगपिओ मुख्यालय

किन्नौर के रिकांगपिओ में बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण किन्नौर महोत्सव मेले के लिए आए व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना बढ़ गई है.

किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों की दुकाने भीगी

By

Published : Nov 7, 2019, 9:25 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ मुख्यालय में बीते दो नवंबर को किन्नौर महोत्सव मेले का समापन हो गया. जिसके बाद व्यापारियों को अतिरिक्त दस दिन अपने व्यापार के लिए समय मिला था, लेकिन अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गुरुवार को जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, रिकांगपिओ में लगातार हुई बारिश के चलते इन व्यापारियों की दुकानों समेत सारा समान भीग गया. बता दें कि इन व्यापारियों के पास रहने का उचित स्थान भी नहीं है. ऐसी स्थिति में कुछ व्यापारी निचले क्षेत्रो के लिए पलायन भी करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि मेले के लिए आए इन व्यापारियों को मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण लाखों के व्यापार का नुकसान उठना पड़ रहा है. बुधवार रात से रिकांगपिओ में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details