किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी से लेकर कल्पा तक एनएच पांच के सड़क पर दुकानदारों ने तहबाजारी कर सड़कों को बहुत तंग कर दिया है. इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है.
रिकांगपिओ समेत पोवारी से लेकर जगह जगह तहबाजारी अब निजी भवनों से निकलकर पूरी तरह सड़कों को घेरने का काम कर रहे हैं. इसमें खासकर वेल्डिंग और हार्डवेयर की दुकानों ने अपने लोहे के सामानों को सड़कों के साथ रखा है, जिससे बड़े वाहनों को पासिंग के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही एनएच पर जगह जगह वाहनों को किनारों पर खड़े करने से भी यह दिक्कत आ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा कई बार तहबाजारियों के चालान करने पर भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे. सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से एनएच पांच पर कल्पा व पंगी की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, इन दिनों सेब के सीजन में बड़े वाहनों को कई घंटों में फंसे रहना पड़ रहा है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि बाजार व इसके आसपास क्षेत्रों में तहबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस ने चलाया अभियान, बच्चों को दिलाई मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ