किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर की टापरी उपतहसील के एक व्यापारी को मनमाने दामों पर सामान बेचना भारी पड़ गया. उपभोक्ता की शिकायत पर डीएफएससी किन्नौर के अधिकारी शैलेश हितेषी ने व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए 7 हजार 2 सौ रुपये का चालान काटा.
डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि पिछले कल एक उपभोक्ता ने उन्हें देर शाम टापरी में व्यापारी द्वारा आटे की थैली को मूल्य से अधिक बेचने की शिकायत की थी. जिस पर आज उस व्यापारी का चालान काटा है. साथ ही व्यापारी के पुराने आटे के स्टॉक को तय दाम पर बेचने के निर्देश भी दिए हैं.