हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनमाने दामों पर सामान बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, कटा चालान - kinnaur news

डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि पिछले कल एक उपभोक्ता ने उन्हें देर शाम टापरी में व्यापारी द्वारा आटे की थैली को मूल्य से अधिक बेचने की शिकायत की थी. जिस पर आज उस व्यापारी का चालान काटा है

DFSC kinnaur
डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी

By

Published : Apr 11, 2020, 7:42 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर की टापरी उपतहसील के एक व्यापारी को मनमाने दामों पर सामान बेचना भारी पड़ गया. उपभोक्ता की शिकायत पर डीएफएससी किन्नौर के अधिकारी शैलेश हितेषी ने व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए 7 हजार 2 सौ रुपये का चालान काटा.

डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि पिछले कल एक उपभोक्ता ने उन्हें देर शाम टापरी में व्यापारी द्वारा आटे की थैली को मूल्य से अधिक बेचने की शिकायत की थी. जिस पर आज उस व्यापारी का चालान काटा है. साथ ही व्यापारी के पुराने आटे के स्टॉक को तय दाम पर बेचने के निर्देश भी दिए हैं.

वीडियो

बता दें कि उक्त व्यापारी टापरी व्यापार मंडल के प्रधान की दुकान थी. जहां बीते कल एक उपभोक्ता को आटे की थैली मूल्य से अधिक बेचने पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है और आगामी दिनों में इस तरह के मामलों में विभाग ने सख्ती दिखाने की चेतावनी दी है.

पढ़ेंःभाजपा विधायक ने लॉकडाउन में भीड़ के बीच मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details