किन्नौर: जिला किन्नौर में भी महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां जिला किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है, वहीं किन्नर कैलाश की गोद में बसे गांव कोठी में मौजूद शिव मंदिर के कपाट साल में एक बार ही खुलते हैं. सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है.
कोठी गांव में शिवरात्रि के अवसर पर बाहरी क्षेत्रों और किन्नौर के दूरदराज ग्रामीण इलाकों से भी शिवरात्रि पर पूजा पाठ के लिए कई श्रद्धालु पहुंचे. महाशिवरात्रि के इस पर्व में स्थानीय लोगों की तरफ से दूरदराज से आने वाले भक्तों के लिए कोठी मन्दिर में देवी चण्डिका के द्वारा प्रसाद का इंतजाम भी किया जा गया था, जिसमें शिव भक्तों को प्रसाद और घोटा पिलाया गया.