हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर का शीलटी मार्ग की हालत खस्ता, जगह-जगह से धंसी सड़क - शीलटी सड़क

जिला किन्नौर के करछम से रिकांगपिओ को जोड़ने वाली शीलटी सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क कुछ एक स्थानों पर धसनी शुरु हो गई है. जिससे सड़क की ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों पर भी खतरा मंडरा रहा है.

किन्नौर का शीलटी मार्ग

By

Published : Nov 19, 2019, 4:18 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के करछम से रिकांगपिओ को जोड़ने वाली शीलटी सड़क उद्धघाटन के बाद भी वाहन चलाने लायक नहीं है. यह रास्ता खतरों से भरा हुआ है. जगह-जगह से सड़क धंसनी शुरू हो गई है. सड़क के एक तरफ से धंसने के कारण शीलटी संपर्क मार्ग के ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों को भी अब खतरा हो गया है.

इस सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से सड़क की निचली तरफ बचाव की कोई सुविधा नहीं है, जिसके चलते इस सड़क पर गिने-चुने वाहन ही चलते दिखाई देते हैं. करोड़ो के खर्च से बनाए गए इस संपर्क मार्ग पर मेटलिंग भी नहीं हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़क की ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों के बचाव में कोई भी सुरक्षा दीवारें नहीं लगाई गई है. सर्दियों में अगर बर्फबारी होने पर इस जगह भूस्खलन होने का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा.

मामले को लेकर उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने कहा कि इस सड़क के लिए 12 करोड़ का बजट आया है. जिससे इस सड़क की हालत ठीक की जाएगी, दो वर्ष पूर्व इस सड़क का उद्धघाटन हुआ था. उपायुक्त ने कहा सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details