किन्नौर: जिला किन्नौर के करछम से रिकांगपिओ को जोड़ने वाली शीलटी सड़क उद्धघाटन के बाद भी वाहन चलाने लायक नहीं है. यह रास्ता खतरों से भरा हुआ है. जगह-जगह से सड़क धंसनी शुरू हो गई है. सड़क के एक तरफ से धंसने के कारण शीलटी संपर्क मार्ग के ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों को भी अब खतरा हो गया है.
इस सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से सड़क की निचली तरफ बचाव की कोई सुविधा नहीं है, जिसके चलते इस सड़क पर गिने-चुने वाहन ही चलते दिखाई देते हैं. करोड़ो के खर्च से बनाए गए इस संपर्क मार्ग पर मेटलिंग भी नहीं हुई है.