किन्नौर: जिला किन्नौर में इन दिनों मौसम सुहावना है. ऐसे में अब जिला के सांगला, भावा घाटी, कल्पा, रोपा, हंगरांग घाटी रिकांगपिओ, छितकुल, रकच्छम और दूसरे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. वहीं, अब प्रदेश के निचले क्षेत्रों में एक बार फिर से कोविड के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इसके चलते एक बार फिर से पर्यटन के क्षेत्र को नुकसान होने की संभावना भी दिख रही है, क्योंकि आए दिन जिला में भी एक से दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे है, जो चिंता का विषय है.
कोविड वैक्सीन के बाद किन्नौर आएं पर्यटक
जिला परिषद सदस्य शान्ता नेगी ने कहा कि इन दिनों जिला में पर्यटकों की आवाजाही काफी मात्रा में बढ़ चुकी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. उन्होंने देश और प्रदेश के सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि पर्यटक जब भी जिला किन्नौर की ओर आएं तो उससे पूर्व अपने क्षेत्र से कोविड का टीका जरूर लगवाएं ताकि जिला में प्रवेश होने के बाद किसी प्रकार के संक्रमण का डर न रहे. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने कोविड का टीका सामान्य लोगों के लिए भी लगाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में पर्यटक जिला की ओर आने से एक महीना पूर्व इस टीका को जरूर लगवाएं.