किन्नौर:जिला किन्नौर के उपमंडल रिकांगपिओ में स्वच्छता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रिकांगपिओ की नालियों में इन दिनों सीवरेज का गन्दा पानी बह रहा है. जिस कारण लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रिकांगपिओ की नालियों में बह रहा सीवरेज का गन्दा पानी, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना - रिकांगपिओ बाजार
जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में स्थानीय लोगों की लापरवाही के कारण पूरे बाजार में गंदगी का आलम है. लोगों के घरों से सीवरेज का गन्दा पानी बाजार की नालियों में बह कर बीमारियों को न्यौता दे रहा है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार की नालियों में सीवरेज का गन्दा पानी लोगों के घरों और होटलों के सीवरेज लाइन से आ रहा है. जिसने पूरे बाजार में गंदगी फैला रखी है. जिला मुख्यालय किन्नोर समेत सब्जी मोहल्ला के आसपास के इलाके में इस गंदगी के कारण लोगों का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है.
ऐसे में ठंड के चलते इन दिनों रिकांगपिओ में सफाई कर्मचारी भी अपने सफाई के काम को सुचारू रूप से नही कर पा रहे हैं. जिससे दिन प्रतिदिन बाजार में गंदगी का आलम बढ़ता जा रहा है. बता दें कि कुछ लोग अपने सीवरेज की पाइप लाइनों को ठीक नहीं कर रहे हैं. जगह जगह से सीवरेज पाइप फटी हुई हैं, जिस कारण यह गंदा पानी नालियो में जा रहा है. जिसकी गन्दगी से बाजार समेत अन्य इलाकों में बदबू फैल रही है.