हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: दूसरे चरण में 20 फीसदी कोरोना योद्धाओं को लगेगी वैक्सिन, पहले चरण में हुआ 80 % वैक्सिनेशन - कोरोना वैक्सिनेशन किन्नौर

किन्नौर जिला में अब तक प्रथम चरण में करीब 12 सौ लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लग चुका है. इसमें कुछ लोगों को वैक्सीन का टीका नहीं लगा है क्योंकि कुछ महिलाएं गर्भवती या फिर कुछ लोगों को दूसरी बीमारियां थी जिन्हें दूसरे चरण में कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

vaccination kinnaur
vaccination kinnaur

By

Published : Feb 11, 2021, 5:17 PM IST

किन्नौर: जनजातिय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में रोजाना 150 लोगों को स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीन का टीका लगाया रहा है. इसमें जिला के कोरोना योद्धाओं का प्रथम चरण खत्म हो चुका है जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशावर्करों को टीका लगाया गया था. अब जिला में कोविड वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है जिसमें पुलिस जवान, राजस्व विभाग, पंचायतीराज संस्था के जनप्रतिनिधियों को कोविड वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है.

दूसरे चरण में 20 फीसदी का टीकाकरण

जिले में स्वास्थ्य विभाग के जानकारी अनुसार अबतक प्रथम चरण के कोरोना योद्धाओं को 80 फीसदी टीकाकरण लग चुका है. वहीं, 20 फीसदी कोरोना योद्धाओं को दूसरे चरण में टीका दिया जाएगा. सीएमओ किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिला में अबतक प्रथम चरण में करीब 12 सौ लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लग चुका है जिसमें कुछ लोगों को वैक्सीन का टीका नहीं लगा है क्योंकि कुछ महिलाएं गर्भवती या फिर कुछ लोगों को दूसरी बीमारियां थी जिन्हें दूसरे चरण में कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में 27 और लोगों के कोविड पोर्टल में वैक्सीन का टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके है जिन्हें एक सप्ताह के अंदर वैक्सीन का टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीन प्रतिदिन 150 लोगों को दिया जा रहा है और सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहते हैं.

कोरोना संक्रमण पर जागरूकता

बता दें कि जिला किन्नौर में लगातार कोरोना संक्रमण के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग लड़ाई लड़ रहा है और दिन रात लोगों की सेवाओं में लगा हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रशासन द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. वहीं, सीएमओ किन्नौर ने वैक्सीन के टीकाकरण के बाद भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-वीरभद्र के 'गढ़' में बीजेपी पस्त, शिमला जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details