हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, DC ने लगवाया टीका

By

Published : Feb 10, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:04 PM IST

किन्नौर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. वैक्सीन लगने के बाद डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि बुधवार से किन्नौर में दूसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है और इस चरण में 24 सौ कोविड योद्धाओं को टीका लगेगा.

DC Kinnaur Corona Vaccination
डीसी किन्नौर कोरोना वैक्सीनेशन

किन्नौर:जिला किन्नौर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण से शुरू हो चुका है. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरूआत डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा, एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्द्र कुमार और तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी ने वैक्सीन लगाकर की.

बता दें कि जिला किन्नौर में पहले चरण में 80 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मीयों को वैक्सीनेशन दी गई है. प्रथम चरण में 1200 स्वास्थ्य कर्मीयों ने टीका लगवाया है और दूरसे चरण में जिला किन्नौर में 2400 राजस्व कर्मचारी, पंचायतीराज के सचिव पंचायत प्रधानों को दी जाएगी. जबकि तीसरे चरण में 50 वर्ष से उपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

वीडिओ.

सोमवार को 150 लोगों को दिया गया टीका

वैक्सीन लगने के बाद डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि बुधवार से किन्नौर में दूसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है और इस चरण में 24 सौ कोविड योद्धाओं को वैक्सीनेशन की जाएगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को किन्नौर जिले में 150 लोगों की वैक्सीनेशन की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के कोविड पोर्टल में लोगों के रजिस्ट्रेशन भी शुरू की गई है और कोविड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद ही यह वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ें:सड़क हादसों को रोकने के लिए कांगड़ा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, लोगों को किया जागरूक

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details