रामपुर: किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्र में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी होने से पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे जवानों के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं.
पुह उपमंडल के स्थानीय लोगों ने बताया कि ऊपरी इलाके में हल्की बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों को खोजने में भी परेशानी सामने आ रही है. एडीएम पुह शिव मोहन ने बताया कि पुह में बर्फबारी होने से बीच-बीच में सर्च ऑपरेशन को रोका जा रहा है. जैसे ही मौसम साफ होता है दोबारा से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. सोमवार को भी शाम 5 बजे तक तलाश करने पर भी लापता जवानों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.