किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ और दूसरे बाजारों में अब कोरोना वायरस के खौफ के चलते अधिक तादाद में भीड़ इकट्ठा होने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. इसके साथ ही अब व्यायामशाला, सरकारी कार्यालयों, राशन डिप्पो, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, पुस्तकालयों में भी लोगों से अधिक भीड़ में एहतिहात बरतने की अपील की गई है.
एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर हिमाचल के कई क्षेत्रों में भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है. इसी तरह किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में भी अब लोग अधिक तादाद में इकट्ठा न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी. बाजार के आस-पास व्यायामशालाओें को भी फिलहाल बंद करवाया गया है. जिससे भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके.