किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में पिछले कई महीनों से बाजार के सब्जी विक्रेता, बर्तन वाले दुकानदार व अन्य लोग सड़कों पर सामान रख रहे थे. इसके चलते दुकानदारों व तहबाजारियों ने सड़कों व फुटपाथ पर भी कब्जा कर रखा था, जिस कारण सड़कों पर वाहनों और फुटपाथ पर लोगों को चलने-फिरने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम कल्पा ने बाजार में सभी व्यापारियों को नोटिस जारी किया था और अंतिम चेतावनी के साथ सड़कों व फुटपाथ से सामान हटाने के निर्देश दिए थे, जिससे रिकांगपिओ बाजार की सड़कें व फुटपाथ खाली हो गए हैं.
एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि पिछले कई महीनों से रिकांगपिओ बाजार के व्यापारियों की ओर से सड़कों व फुटपाथ पर सब्जी, बर्तन व दूसरा समान रखा जा रहा था, जिस पर स्थानीय लोगों की शिकायत आई थी. शिकायत के बाद बाजार के सभी व्यापारियों को एसडीएम कार्यालय से नोटिस दिया गया है, जिसमें सभी व्यापारियों को सड़कों व फुटपाथ पर कब्जा करने के तहत कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. उन्होंने कहा कि नोटिस के बाद एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी व पुलिस जवानों ने फुटपाथ और सड़कों से सामानों को हटवाया, जिससे लोगों को चलने फिरने में दिक्कत नहीं आएगी.