हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में कम बर्फबारी से हो सकती है पानी की कमी, SDM ने लोगों से की पानी बचाने की अपील

किन्नौर में इस साल काफी कम बर्फबारी हुई है. इस वजह से इलाके में पानी की कमी हो सकती है. ऐसे हालात को देखते हुए एसडीएम कल्पा ने इलाके के लोगों से पानी के संरक्षण की अपील की है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 21, 2021, 3:16 PM IST

किन्नौर:इस बार जिले में कम बर्फबारी हुई है. इसी के चलते क्षेत्र में पानी की कमी होने की संभावना बनी हुई है. एसडीएम कल्पा ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने की कोशिश करें. पानी को व्यर्थ न बहाएं ताकि आने वाले समय में अगर पानी का संकट होता है तो उसका सामना करने के लिए पुख्ता प्रबंध हो.

कम बर्फबारी से हो सकती है पानी की कमी

एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिले में इस साल काफी कम बर्फबारी हुई है. इसके चलते जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पीने के जलस्त्रोत भी कम हुए हैं. ऐसे में इस साल पीने के पानी की भारी समस्या उतपन हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिले के बड़े-बड़े रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग पीने के पानी को संरक्षित करें ताकि लोगों को पानी की समस्या न हो.

वीडियो रिपोर्ट.

पीने के पानी को जरुरत के हिसाब से खर्च करें

एसडीएम कल्पा ने कहा कि किन्नौर पहाड़ी पर बसा क्षेत्र है जहां पहाड़ों से बहता हुआ पानी ग्रामीण क्षेत्र में स्थायी रूप से नहीं ठहरता. ऐसे में स्थानीय लोगों को खेतों के बीच पानी को रोकने के लिए बड़े-बड़े गड्डो का निर्माण कर पानी संरक्षित करना चाहिए. इसके अलावा घर मे पीने के पानी को जरूरत के हिसाब से प्रयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:कैरी बैग में नशे की खेप ले जा रहा था व्यक्ति, कुल्लू पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details