किन्नौर:इस बार जिले में कम बर्फबारी हुई है. इसी के चलते क्षेत्र में पानी की कमी होने की संभावना बनी हुई है. एसडीएम कल्पा ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने की कोशिश करें. पानी को व्यर्थ न बहाएं ताकि आने वाले समय में अगर पानी का संकट होता है तो उसका सामना करने के लिए पुख्ता प्रबंध हो.
कम बर्फबारी से हो सकती है पानी की कमी
एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिले में इस साल काफी कम बर्फबारी हुई है. इसके चलते जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पीने के जलस्त्रोत भी कम हुए हैं. ऐसे में इस साल पीने के पानी की भारी समस्या उतपन हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिले के बड़े-बड़े रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग पीने के पानी को संरक्षित करें ताकि लोगों को पानी की समस्या न हो.