किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के विभिन्न स्थानों में इन दिनों फुलाइच मेले का आगाज हो चुका है. ऐसे में जिला के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मेले के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के फैलने की अधिक संभावना बनी हुई है. इसके चलते पिछले दिनों पंनग गांव में मेले के दौरान कई ग्रामीणों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
वहीं, इस संदर्भ में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि इन दिनों जिला के कई क्षेत्रों में फुलाइच मेला चल रहा है. इसी तरह कल्पा खंड में भी अब इस मेले का आगाज हो चुका है. ऐसे में कल्पा खंड के सभी लोगों को गांव के मेलों में कम संख्या में एकत्रित होने और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करने की अपील की गई है, ताकि कोरोना महामारी को एक फैलने से रोका जा सके. साथ ही जिला के मंदिर कमेटियों से भी मंदिर में भीड़ पर नियंत्रण रखने की अपील की गई है.