हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांगला की वादियों में नजर आए सारा और कार्तिक, लव आजकल-2 की शूटिंग कर रहे दोनों कलाकार - Kinnaur

निर्देशक इम्तियाज अली को सांगला कंडे की खूबसूरती बहुत पसंद आई है. फिल्म के लीड कलाकार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान सांगला में जगह-जगह स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें लेते हुए नजर आ रहे हैं.

Sara ali khan and Kartik aryan shoot film love aajkal-2 in kinnaur

By

Published : Jun 26, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 3:01 PM IST

रिकांगपियो: इन दिनों किन्नौर के सांगला की वादियों में लव आजकल-2 फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है. अभिनेत्री सारा अली खान और कार्तिक आर्यन प्रमुख पर्यटन स्थल सांगला पहुंच हुए हैं. निर्देशक इम्तियाज अली पूरी यूनिट के साथ यहां की मनोरम वादियों को कैमरे में कैद कर रहे हैं.

फिल्म लव आजकल-2 की शूटिंग सांगला वैली के आदर्श गांव बटसेरी के प्रसिद्ध ऐतिहासिक बद्री नारायण मंदिर, बटसेरी गांव, वन विभाग विश्राम गृह सांगला रेशवाल, रोकती पावर हाउस के आसपास, आजाद कश्मीर, सांगला कंडा, रक्षम, छितकुल और निचार खंड के नाथपा डैम साइट सहित जिले के कई अन्य स्थानों पर होगी.

ये भी पढ़ें: नशे से नाश की तरफ बढ़ रही देवभूमि, अफीम, भांग और शराब के सेवन ने राष्ट्रीय औसत से आगे हिमाचली

पिछले कई दिनों से सांगला कंडे की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच पूरा दिन लाइट, कैमरा और एक्शन का दौर चलता रहा है. निर्देशक इम्तियाज अली को सांगला कंडे की खूबसूरती बहुत पसंद आई है. फिल्म के लीड कलाकार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान सांगला में जगह-जगह स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें ले रहे हैं. दोनों कलाकार किन्नौर की वादियों के कायल हो गए है और यहां की पारंपरिक परिधान पहनावा को लेकर काफी खुश हैं.

Last Updated : Jun 26, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details