किन्नौर:कोरोना को रोकन लिए सांगला पंचायत के दूर के इलाकों में मास्क और सैनिटाइजर बांटने का काम तेजी से किया जा रहा है.सांगला पंचाचायत उपप्रधान भूपेश नेगी ने बताया कोरोना संक्रमण को लेकर अपने क्षेत्र में सैनिटाइजर, मास्क के साथ गांव में छिड़काव का काम भी शुरू किया गया है. साथ ही उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा जिनके पास राशन का अभाव है.
भूपेश नेगी ने बताया जिले में सांगला सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है. जहां की जनसंख्या हजारों में हैं. ऐसे में पंचायत के प्रतिनिधि लगातार दूरदराज के घर मे रहने वाले लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, राशन घर द्वार जाकर दे रहे हैं. पंचायत में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को भी रहने के साथ खाने पीने की हर सम्भव चीजे दी जा रही है.
सांगला में सैनिटाइजर और मास्क का किया जा रहा वितरण, जरूरतमंदों को किया जा रहा चिन्हित - coronavirus in himachal pradesh
किन्नौर की सांगला पंचायत के के दूरदराज क्षेत्रों में राशन के साथ सैनिटाइजर और मास्क बांटने का काम शुरू हो गया है. वहीं, जिन लोगों के पास राशन का अभाव है उन्हें चिन्हित भी किया जा रहा है.
राशन अभाव वालों को किया जा रहा चिन्हित
उन्होंने बताया फिलहाल भीड़ के साथ होटल व्यवसायियों को भी अपने होटल बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं. बिना वजह किसी की घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई है. पंचायत प्रतिनिधियों को परेशानी आने पर अलग-अलग इलाके बांट दिए हैं ताकि कोई परेशानी आने पर समाधान जल्द किया जा सके. बता दें कि सांगला पर्यटन की दृष्टि से यहां का सबसे मशहूर इलाका है. जहां बाहरी राज्यों के व्यापारी होटल व्यवसाय का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें:कोविड 19: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 33