किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रशासन ने कूड़ा उठाने के लिए अब स्पेशल वाहन भी लगाए हैं, लेकिन वाहनों और सफाई कर्मचारियों के बावजूद भी बाजार के कई इलाकों में पशु गंदगी खाते नजर आ रहे हैं.
रिकांगपिओ में सुबह दस बजे दो सफाई वाहन प्रशासन जगह जगह शहर से कूड़ा उठाने के लिए भेजता है, ताकि बाजार में कहीं भी गंदगी न दिखे और बाजार पूरी तरह स्वच्छ रहे, जिससे रिहायशी इलाकों में बीमारियां न फैले और पशु प्लास्टिक की चीजें न खाएं, लेकिन इसके बावजूद भी शहर में कूड़े के ढेर लगे हैं. पशु कूड़े के ढेर में मुंह मारते नजर आते है.