किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में लंबे समय से कोरोना महामारी के दौरान जिला प्रशासन ने तीनों खंडों में अपनी बेहतर सेवाए दी हैं. इस दौरान जिला प्रशासन ने 65 पंचायतों में लोगों को हजारों फेस मास्क, सेनिटाइजर व दूसरी चीजें मुहैया करवाई हैं.
वहीं, जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन की बेहतर सुविधाएं भी दी हैं. जिसको देखते हुए सांगला पंचायत के प्रधान ने डीसी किन्नौर गोपाल चंद को पहाड़ों में मिलने वाले फूलों से सम्मानित किया है.
जिला प्रशासन ने पूरे जिले में करीब 10 हजार से अधिक मजदूरों को उनके रहन सहन के साथ खाने पीने का प्रबंध किया है. इसके अलावा जिला में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक जाने के लिए मुफ्त बस सेवा देकर घर तक पहुंचाया है साथ ही जिला के दुर्घम क्षेत्रों में राशन और रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध करवाई हैं.