किन्नौर: कोरोना से जंग के लिए जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपना एक महीने का वेतन अंशदान किया है. पंचायत प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जिला दंडाधिकारी को 35 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.
इस बारे में सांगला पंचायत के प्रधान सचिन नेगी का कहना है कि मुश्किल की इस घड़ी में सभी लोगों को एकजुट होकर कोरोना से लड़ाई लड़नी होगी. सांगला पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए अपनी तरफ से एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.