हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चट्टाने गिरने से सांगला सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध, ITBP के जवानों सहित फंसे सैकड़ों लोग - किन्नौर

मार्ग के बंद होने से आईटीबीपी के कई जवान जो मस्तरंग छितकुल कैंप की ओर जाने वाले थे, वो भी अपनी गाड़ियों के साथ यहां फसे चुके हैं.

सांगला सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध

By

Published : May 14, 2019, 10:35 AM IST

किन्नौरः सांगला में सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से चट्टाने गिरने से सांगला सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते सैकड़ों सैलानी और स्थानीय लोग यहां फंस गए हैं.

सांगला सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध

बता दें कि सांगला के इस सम्पर्क मार्ग पर पिछले कई दिनों से चट्टानों के गिरने का वाकया सामने आया है. जिसके कारण बीच-बीच मे यह मार्ग बंद होता रहता है, इस मार्ग के बंद होने से आईटीबीपी के कई जवान जो मस्तरंग छितकुल केम्प की ओर जाने वाले थे, वो भी अपनी गाड़ियों के साथ यहां फसे चुके हैं.

एक्सईन भावा नगर का कहना है कि मार्ग बहाली के लिए मजदूर और विभाग की तरफ से मशीने लगाई गई हैं और चट्टानों को ब्लास्टिंग कर जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details