हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से बचाती है ये नमकीन चाय, शरीर को रखती है चुस्त - नमकीन चाय

रिकांगपिओ में आयोजित किए जा रहे किन्नौर महोत्सव में नमकीन चाय की मांग बढ़ने लगी है. बता दें कि किन्नौर में सर्दियों के शुरू होते ही नमकीन चाय की मांग बढ़ने लगती है.

kinnaur salty tea

By

Published : Nov 2, 2019, 2:29 PM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ में आयोजित किए जा रहे किन्नौर महोत्सव में नमकीन चाय की मांग बढ़ने लगी है. बता दें कि किन्नौर में सर्दियों के शुरू होते ही नमकीन चाय की मांग बढ़ने लगती है. किन्नौर जैसे ठंडे इलाकों में नमकीन चाय शरीर को गर्म रखती है.

इसके अलावा डिहाइड्रेशन से बचाता है और चलते फिरते ट्रेकिंग करते हुए ऑक्सीजन की कमी होने नहीं देता है. इस चाय को किन्नौर में सैकड़ों सालों से पीया जाता रहा है, जिससे यहां के लोगों को सर्दियों में ठंड से निजात और शरीर को स्फूर्ति मिलती है.

वहीं, स्थानीय लोग मीट्ठी चाय की जगह नमकीन चाय को ज्यादा पसंद करते हैं. यहां मेहमान नवाजी में भी इस चाय को पेश किया जाता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: किन्नौर महोत्सव में महक रही पान की खुशबू, बनारसी जायके का आनंद ले रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details