किन्नौर: रिकांगपिओ में आयोजित किए जा रहे किन्नौर महोत्सव में नमकीन चाय की मांग बढ़ने लगी है. बता दें कि किन्नौर में सर्दियों के शुरू होते ही नमकीन चाय की मांग बढ़ने लगती है. किन्नौर जैसे ठंडे इलाकों में नमकीन चाय शरीर को गर्म रखती है.
इसके अलावा डिहाइड्रेशन से बचाता है और चलते फिरते ट्रेकिंग करते हुए ऑक्सीजन की कमी होने नहीं देता है. इस चाय को किन्नौर में सैकड़ों सालों से पीया जाता रहा है, जिससे यहां के लोगों को सर्दियों में ठंड से निजात और शरीर को स्फूर्ति मिलती है.