हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर की टापरी सेब मंडी शुरू, मजदूर लाने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश

जल्द ही सेब सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से मजदूरों को हिमाचल लाने के लिए जरूरी दिशा-निर्दश जारी किए हैं.

Sales of Tapri apple market shops started in kinnaur
फोटो

By

Published : Jul 22, 2020, 10:51 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों निचले क्षेत्रों में सेब सीजन अब शुरू होने वाला है. जिला के टापरी में डीसी किन्नौर ने अब सेब मंडी खोलने की मंजूरी दे दी है. जिससे बागवानों को बाहरी राज्यों में सेब बेचने नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही अब बाहरी राज्यों से मजदूर लाने के लिए प्रधान द्वारा सहमति पर मजदूरों को लाने की अनुमति दी जा रही है.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि मजदूरों को बाहरी राज्यों से लाने के लिए बागवान प्रशासन के पास आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें पचायत प्रधान से मजदूरों की संख्या और होम क्वारंटाइन की व्यवस्था के साथ पुलिस वेरिफिकेशन करवानी होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से मजदूरों को कम से कम 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से कोविड टेस्ट रिपोर्ट सर्टिफिकेट लेने के बाद ही मजदूरों को खेतों में काम करने की अनुमति दी जाएगी.

बता दें कि पिछले दिनों जिला किन्नौर में प्रशासन ने बाहरी राज्यों से मजदूरों को लाने की अनुमति दे दी थी, लेकिन अब जिला में मजदूरों को लाने वाले मालिकों को प्रधान से लिखित रूप में मजदूरों की संख्या, मजदूरों का पता लिखकर डीसी किन्नौर से अनुमति लेनी होगी. कुछ लोग मजदूरों को किन्नौर लाने के बाद कोविड प्रोटकोल तोड़ रहे हैं, ऐसे में मजदूरों के साथ मालिक पर भी कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details