किन्नौरः जिला किन्नौर में लगातार 3 दिनों से बर्फबारी जारी है. ऐसे में जिला के कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और क्षेत्र में कई नदी व नालों में बाढ़ व ग्लेशियर आने के चलते जनजीवन एक बार फिर से अस्त-व्यस्त हुआ है. प्रदेश में दिसम्बर माह से मार्च माह तक बर्फबारी बिल्कुल कम हुई थी, लेकिन अप्रैल माह में बर्फबारी के कारण एक बार फिर से शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है.
बर्फबारी के कारण किन्नौर के 73 पंचायतों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हुई है और प्रशासन की ओर से भी लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने से सख्त मनाही की है. इसके अलावा जिला में फिलहाल किसी प्रकार से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 हुआ अवरुद्ध
जिला किन्नौर में बर्फबारी के चलते उरणी सड़क मार्ग, सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग, पूह क्षेत्र के सभी सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. वहीं, रल्ली नाला से लगातार दूसरी बार ग्लेशियर गिरा है, जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हुआ है और वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है.
मार्ग बहाल करने में आ रही दिक्कतें
एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि रल्ली नाला के समीप आये ग्लेशियर को साफ करने के लिए पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण मार्ग बहाल करने के काम में काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं. मौसम ठीक होते ही सड़क को बहाल करने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः-करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, सेब की फसल को भारी नुकसान