हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद किन्नौर में 80 से ज्यादा सड़कें बंद, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप्प

जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद 80 से ज्यादा सड़कें अब तक बहाल नहीं हुई है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप्प है.

roads in  Kinnaur  closed after snowfall
किन्नौर में सड़कें बंद

By

Published : Jan 10, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 4:43 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद 80 से ज्यादा सड़कें अब तक बहाल नहीं हुई है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप्प है. वहीं, शिमला से किन्नौर की ओर परिवहन निगम की 18 बसों को शुक्रवार सुबह रवाना किया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक परिवहन निगम की बसें नहीं चल पाई हैं.

जिला में बर्फबारी के बाद सभी संपर्क मार्गों पर बर्फ जमी है. जगह-जगह ग्लेशियर के आने से सड़के बंद हैं, जिसके चलते कई इलाकों में सड़कें टूट गयी हैं. साथ ही सड़कें बंद होने से कई यात्री अब तक किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में फंस गए हैं. बर्फबारी के कारण किन्नौर और स्पीति के बीच सभी संपर्क मार्ग बंद है. इसके चलते यात्री बीच के क्षेत्रों में ही फंसे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारी बर्फबारी से जिला के 80 से ज्यादा बसों के रूट बंद हैं. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बहाली के आदेश दिए गए हैं. साथ ही 40 से 45 सड़कें शाम तक खुलने की संभावना है. हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार तक सभी संपर्क मार्ग खुलने की उम्मीद है.

बर्फ हटाने में जुटी मशीनें

ये भी पढ़ें: हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की थी विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा

Last Updated : Jan 10, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details