किन्नौर:प्रदेश में बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन भरी हिमपात की वजह से अभी तक राज्य के कई क्षेत्रों में सैकड़ों सड़के बहाल नहीं हो पाई हैं. कुछ ऐसी ही हालत जिला किन्नौर की भी है, जहां भारी बर्फभारी के बाद कई सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है.
मामले को लेकर सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर में बर्फभारी के बाद विभाग लगातार सड़क बहाली के कार्यों में जुटी हुई है. प्रशसन ने अधिकतर सम्पर्क मार्गों की बहाली कर दी है, लेकिन दूरदराज क्षेत्रों में अभी भी बर्फभारी के कारण सड़क बहाली में समस्याए उत्पन्न हो रही है. प्रशासन की तरफ से पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सभी सड़कों को बहाल कर दिया जाए.