हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़क बहाली का काम जारी, प्रशासन को करना पड़ रहा कई दिक्कतों का सामना

किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद कई सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. प्रशासन की तरफ से सड़कों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

Road restoration work in Kinnaur after snowfall
किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़क बहाली का काम जारी

By

Published : Dec 17, 2019, 9:47 AM IST

किन्नौर:प्रदेश में बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन भरी हिमपात की वजह से अभी तक राज्य के कई क्षेत्रों में सैकड़ों सड़के बहाल नहीं हो पाई हैं. कुछ ऐसी ही हालत जिला किन्नौर की भी है, जहां भारी बर्फभारी के बाद कई सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है.

मामले को लेकर सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर में बर्फभारी के बाद विभाग लगातार सड़क बहाली के कार्यों में जुटी हुई है. प्रशसन ने अधिकतर सम्पर्क मार्गों की बहाली कर दी है, लेकिन दूरदराज क्षेत्रों में अभी भी बर्फभारी के कारण सड़क बहाली में समस्याए उत्पन्न हो रही है. प्रशासन की तरफ से पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सभी सड़कों को बहाल कर दिया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

सहायक उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारी बर्फभारी ने मशीनों के लिए भी सड़क बहाली के काम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में कल्पा और भावानगर डिवीजन के सभी मजदूर व अधिकारी जगह-जगह सड़क बहाली के कार्य में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लावारिस पशुओं की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने धर्मशाला-शिमला NH किया जाम, दो घंटे तक परेशान होते रहे लोग

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कई स्थानों पर पहाड़ी से मलवा और चट्टान भी गिर रहे हैं, ऐसे में मजदूरों को भी जान जोखिम में डालकर सड़क बहाली का काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिला में अभी करीब दस सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध है. जहां मौके पर काम चला हुआ है और कुछ सम्पर्क मार्ग मंगलवार शाम तक बहाल हो जाएंगे और कुछ सम्पर्क मार्गों को बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details