शिमला/रामपुर: जनजातीय जिला किन्नौर के छितकुल में भारी बर्फबारी के कारण 20 जनवरी से सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जिसके चलते इलाके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बर्फबारी के चलते छितकुल में करीब 1 महीने से सड़क बंद, चारे के अभाव में दम तोड़ रहे मवेशी - हिमाचल में भारी बर्फबारी
बर्फबारी के कारण जनजातीय जिला किन्नौर के छितकुल में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. करीब 1 महीने से सड़कें बंद होने के कारण यहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गर्मियों में देश-विदेश से पर्यटक छितकुल की सुंदर वादियों में घूमने पहुंचते हैं. हिमाचल के लिए पर्यटन की दृष्टि से अहम छितकुल में करीब दो हफ्ते से सड़क सुविधा से बंद है. इलाके में अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल तक पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है. बीते दिनों भी छितकुल से एक मरीज को पालकी में कंधों पर उठाकर 5 किलोमीटर दूर मस्तरन पहुंचाया गया. जहां से मरीज को जेसीबी में सगला के गंगारंग खड्ड तक लाया गया और वहां से एम्बुलेंस में इलाज के लिए सांगला लाया गया.
छितकुल के स्थानीय निवासियों ने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग बीते 20 जनवरी से बंद है. उन्होंने बताया कि छितकुल में पालतू पशुओं के लिए चारा बिल्कुल खत्म होने से मवेशियों के भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है. चारा न मिलने के कारण अब तक इलाके के करीब एक दर्जन मवेशी दम तोड़ चुके हैं.