हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Kinnaur: किन्नौर के रिकांग पिओ PWD रेस्ट हाउस के पास आल्टो दुर्घटनाग्रस्त, टला बड़ा हादसा - Accident On Reckong Peo PWD Rest In Kinnaur

किन्नौर में रिकांग पिओ PWD रेस्ट हाउस के पास एक एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो (Accident On Reckong Peo PWD Rest In Kinnaur) गई. इस हादसे में किसी भी जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शरू कर दी है.

Road Accident In Kinnaur
किन्नौर के रिकांग पिओ PWD रेस्ट पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jun 4, 2023, 5:29 PM IST

किन्नौर:किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ के PWD रेस्ट हॉउस के पास रविवार दोपहर बाद लगभग 2 बजे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल, रिकांग पिओ के PWD रेस्ट हॉउस समीप एक आल्टो कार तेज गति से सड़क किनारे लोहे के खंबे से जा टकराई. जिससे सड़क पर धुंआ-धुंआ सा छा गया. गनीमत रही कि कार में एयर बैग खुलने से कार ड्राइवर की जान बच गई. इस दौरान मौके पर मोजूद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को कार से बाहर निकाला.

दुर्घटना में नही हुआ जानमाल का नुकसान: मिली जानकारी के अनुसार,रिकांग पिओ के PWD रेस्ट में हुई वाहन दुर्घटना में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. लेकिन इस जगह पर यह तीसरी दुर्घटना है, जब वाहन लोहे के खंबे से टकराई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से यहां पर बार-बार दुर्घटनाए हो रही है. क्योंकि इस जगह पर सड़क चौड़ी होने के कारण अधिकतर लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिससे इस जगह पर दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में इस जगह पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाना जरुरी है.

पुलिस कर रही है छानबीन:वाहन चालक को मामूली चोटे आई है. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. वही PWD रेस्ट हॉउस के पास हुए इस दुर्घटना के विषय पर पुलिस छानबीन कर रही है. बता दें, आए दिन यहां पर दुर्घटनाए होती रहती है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के टापरी जानी सड़क पर हादसा, 300 मीटर नीचे खाई में गिरी ऑल्टो, कार सवार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details